दरभंगा. दरभंगा- बेंगलुरु रूट पर 20 अप्रैल तक सीधी विमान सेवा ठप कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार इस रूट पर सर्विस देने वाला स्पाइसजेट बुकिंग बंद कर दिया है. यह स्थिति रविवार से बतायी जा रही है. इस रूट पर डायरेक्ट सर्विस बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों के पास दो विकल्प हैं. बेंगलुरु जाने के लिये लोगों को कनेक्टिंग फ्लाइट का सहारा लेना होगा. यात्रियों को महंगा टिकट खरीदना पड़ेगा. कनेक्टिंग फ्लाइट के तहत यात्रियों को भाया दिल्ली होकर यात्रा करनी होगी. पैसेंजरों को दिल्ली एयरपोर्ट पर 5.15 मिनट अतिरिक्त बिताना पड़ेगा. उसके बाद दूसरे फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंच सकेंगे. वहीं आपातस्थिति में जाने वाले यात्रियों को पटना से टिकट बुक करने की मजबूरी होगी.
दूसरी कंपनी की सेवा नहीं देना परेशानी का कारण
वर्तमान समय में बेंगलुरु रूट पर केवल स्पाइसजेट की सेवा है. विदित हो कि दरभंगा से वर्तमान में दो विमानन कंपनी स्पाइसजेट व इंडिगो की फ्लाइट सर्विस है, जो दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर है. दिल्ली व मुंबई रूट पर दोनों कंपनियों द्वारा सेवा दी जा रही है. वहीं बेंगलुरु रूट पर केवल स्पाइसजेट की सेवा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है