Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान/कुशेश्वरस्थान पूर्वी. क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से कमला बलान नदी के जलस्तर में हुए तेजी से वृद्धि हुई है. कई गांव के लोग इससे प्रभावित हो गये हैं. नदी का जलस्तर बढ़ने से प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीनियां में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. वहीं इटहर पंचायत के चौकिया, लक्ष्मीनियां सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों को तटबंध पर नाव के सहारे आना पड़ रहा है. इन गांव के लोगों के आवागमन का एकमात्र सहारा नाव रह गया है. बताया जाता है कि बारिश का क्रम जारी रहा तो नदी के जलस्तर बढने पर दर्जनों नये गांव भी बाढ़ की चपेट में आ जायेंगे. इससे कमला बलान तटबंध के अंदर बसे गांव के लोगों की चिंता बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है