24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga :सदर अनुमंडल के 608 भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा का किया गया वितरण

सदर अनुमंडल के 608 भूमिहीन परिवारों के बीच दरभंगा प्रेक्षागृह में पर्चा वितरण प्रदान किया गया.

दरभंगा. सदर अनुमंडल के 608 भूमिहीन परिवारों के बीच दरभंगा प्रेक्षागृह में पर्चा वितरण प्रदान किया गया. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि सदर अनुमंडल के 608 भूमिहीन परिवारों को पर्चा प्रदान किया गया है. 22 जून को बिरौल अनुमंडल के चयनित भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा वितरण किया जाएगा. कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि जो भी सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन हैं, उन सभी को अपनी जमीन तथा आवास हो. कहा कि पर्चा के साथ-साथ जमाबंदी भी कायम करा दी गयी है. अब वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं.

सरकार का प्रयास, सभी को मिले कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि आज 600 से अधिक लोगों का सपना साकार हुआ है. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन और दिव्यांग पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपया कर दिया गया है. कहा कि सभी को बिजली, गैस, पानी एवं सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, सरकार का यह प्रयास है. विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि सभी पर्चाधारी की जमाबंदी कायम हो जाए. मौके पर मंत्री राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता, डीडीसी स्वप्निल, एडीएम सलीम अख्तर, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, डीसीएलआर सदर संजीत कुमार, एसडीसी वृषभानु चंद्र, संबंधित सीओ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel