27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 7 अगस्त को बिहार के इस शहर में लगेगा जॉब कैंप

Job Camp: युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए 7 अगस्त को दरभंगा में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आईटीआई के पास), लहेरियासराय में नवा भारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की ओर से जॉब कैंप लगाया जा रहा है.

Job Camp: युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए 7 अगस्त को दरभंगा में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आईटीआई के पास), लहेरियासराय में नवा भारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की ओर से जॉब कैंप लगाया जा रहा है. यह कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेगा.

30 पदों पर होगी भर्ती

जानकारी के अनुसार कैंप में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस जॉब कैंप के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में काम करना होगा. कैंप का आयोजन श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार, पटना की देखरेख किया जाएगा.

जॉब कैंप से संबंधित जानकारियां

  • शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 12वीं पास.
  • आयु सीमा: 20 से 40 वर्ष.
  • वेतनमान: 14,500 प्रतिमाह सहित अन्य भत्ते

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन जरूरी दस्तावेजों के साथ जाएं

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य जरूरी प्रमाणपत्रों को लाना अनिवार्य है. बता दें कि इस जॉब कैंप में भाग लेना पूरी तरह से निःशुल्क है.

इसे भी पढ़ें: र्यटकों के लिए खुशखबरी! अब बिहार के इस स्टेशन पर फिर से रूकेगी सियालदह एक्सप्रेस

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel