Darbhanga News: बहेड़ी. बिठौली गांव में मंगलवार की शाम दो पक्षों के बीच हिंसप झड़प हो गयी. इसमें दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार की शाम दोनों पक्षों से छह लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के गणेश सहनी के पुत्र शत्रुघ्न सहनी ने आरोप लगाया है कि अकरम हुसैन के परिजनों से उनके पिता को कहासुनी हो गयी. इसी बात को लेकर अकरम हुसैन, मो. जावेद, शाहनवाज हुसैन सहित दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें उनके परिवार के कई लोग घायल हो गए. दूसरी ओर केंद्रीय रिजर्व बल में कार्यरत अकरम हुसैन ने इसी तरह का आरोप लगाते हुए भरत सहनी, शत्रुघ्न सहनी, दीपक सहनी, महेश सहनी सहित कई अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने इस मामले में अकरम हुसैन, मो. जावेद, मो. शाहनवाज हुसैन, शत्रुघ्न सहनी, दीपक सहनी व महेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. वहीं एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थिति पर नजर रख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है