गौड़ाबौराम. बड़गांव थाना के सामने कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध के किनारे सफेद बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. बताया जाता है कि इसमें शामिल कुछ लोग इस बालू को आसपास के गांवों में मनमाने ढंग से बेच रहे हैं. यहां सुबह से ट्रैक्टरों की लाइन लगी रहती है. ऐसा ही दृश्य मनसारा गांव के सामने में भी देखने को मिलता है. सूत्रों की मानें तो यह अवैध खनन स्थानीय प्रशासन कीर सह पर किया जाता है. बताया जाता है कि सफेद बालू खनन कर कारोबारी आसपास निर्माण होने वाले मकान वालों के संपर्क कर उनको भराई के लिए सफेद बालू उपलब्ध कराते हैं. इस वजह से बांध के समीप पोखर सा बन गया है. अवैध खनन से बांध टूटने का भी खतरा बना रहता है. इस संबंध में पूछने पर बड़गांव थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है