24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News: बिहार के इस जिले में बनेगा इंटरनेशनल लेवल का बस टर्मिनल, यात्रियों को मिलेंगी मॉल जैसी सुविधाएं

Bihar News: दरभंगा में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस टर्मिनल बनेगा, जहां यात्रियों को मॉल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. BUIDCO ने इस परियोजना के लिए टेंडर जारी कर दिया है, जिसकी जानकारी राज्यसभा सांसद संजय झा ने सोशल मीडिया पर साझा की.

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले का जर्जर और सुविधाविहीन बस स्टैंड अब आधुनिकता की नई पहचान बनने जा रहा है. बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (BUIDCO) ने दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस टर्मिनल के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है. यह खबर राज्यसभा सांसद और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की.

संजय झा ने दरभंगा बस टर्मिनल का 3D कॉन्सेप्ट व्यू भी जारी किया, जिसे देखकर लोगों में उम्मीद जगी है कि वर्षों से उपेक्षित बस अड्डा अब आधुनिक स्वरूप में नजर आएगा. वर्तमान में यह बस स्टैंड जलजमाव, गड्ढे, शेड और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. नए टर्मिनल के निर्माण से यात्रियों को इन समस्याओं से निजात मिलेगी और सफर अधिक आरामदायक होगा.

https://twitter.com/SanjayJhaBihar/status/1917862440827551948?t=vWd9ptxcKOP7RLxISit70Q&s=19

एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव से भी जुड़ेगा यह बस स्टैंड

संजय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान इस परियोजना स्थल का निरीक्षण किया था और इसे अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय बस पड़ाव के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए थे. यह बस स्टैंड दरभंगा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव से भी जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को एयर कनेक्टिविटी के साथ बेहतर बस सुविधा भी मिलेगी.

मिलेंगी यह अत्याधुनिक सुविधाएं

करीब 83.78 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह बस टर्मिनल दिल्ली मोड़ स्थित पुराने बस अड्डे की जगह आठ एकड़ 67 डिसमिल क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. इसमें यात्रियों के लिए वातानुकूलित विश्रामागार, स्वच्छ शौचालय, फूड कोर्ट, मार्केट कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट, चार्जिंग प्वाइंट्स, लिफ्ट, एस्केलेटर और सुव्यवस्थित पार्किंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी.

इस परियोजना के पूरा होने पर दरभंगा न केवल उत्तर बिहार बल्कि पूरे राज्य के लिए एक मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में उभरेगा, जिससे स्थानीय कारोबार, पर्यटन और कनेक्टिविटी को भी नई रफ्तार मिलेगी.

Also Read: बेऊर जेल में अनंत सिंह के साथ थे रीतलाल! आपराधिक नेटवर्क तोड़ने को भेजा गया भागलपुर जेल, प्रशासन ने दी थी ये रिपोर्ट

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel