23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा के वाणेश्वरी मंदिर से लाखों के जेवरात चोरी, सोने का मुकुट उठाते सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

Temple in Darbhanga: दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड स्थित यह मंदिर श्रद्धा और आस्था का केंद्र माना जाता है. लगभग 600 वर्ष पुरानी देवी की प्रतिमा को एक ब्राह्मण परिवार की कन्या माना जाता है, जो बाद में प्रस्तर मूर्ति में परिवर्तित हो गईं. वर्ष 1915 में दरभंगा महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह की धर्मपत्नी महारानी लक्ष्मीवती ने इस मंदिर का निर्माण करवाया.

Temple in Darbhanga: मनीगाछी (दरभंगा): मिथिला के प्रसिद्ध शक्ति पीठ वाणेश्वरी भगवती मंदिर में गुरुवार की रात चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने मंदिर से लाखों रुपए के आभूषण और नकदी चुराई, जिसमें सोने का मुकुट, चांदी के मुकुट और अन्य कीमती धातु की वस्तुएं शामिल हैं. चोरी गये सामान की कुल कीमत करीब सात से आठ लाख रुपये आंकी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मनीगाछी थाना के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने साक्ष्य इकट्ठा किए. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है, और जांच जारी है.

रात करीब 12:50 में मंदिर आया चोर

सीसीटीवी फुटेज में चोरों की पूरी करतूत दर्ज हुई है, जिसमें रात करीब 12:50 बजे चोर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करते दिख रहे हैं. चोरों ने मंदिर की पुरानी वस्तुओं को भी नुकसान पहुंचाया, जिससे उनकी मंशा पर सवाल खड़े होते हैं. मंदिर के पास कुछ प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें फेंकी गईं, जो घटना को और अधिक रहस्यमयी बना देती हैं. चोरी के बाद, चोरों ने मंदिर से घंटियां निकालकर उन्हें खेतों में फेंक दिया था. इस घटना के बाद, मंदिर से थोड़ी दूरी पर स्थित गोपालपुर में निर्माणाधीन एक मंदिर की दान पेटी भी तोड़ी गई, और उससे रुपये निकाले गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि दान पेटी में पिछले छह महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ था. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, और एफएसएल की टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्य से मामले की गहन जांच की जा रही है.

मंदिर से चोरी गयी सामान

मंदिर के पुजारी प्रवीण पाठक ने बताया कि चोरों ने करीब 20 ग्राम का सोने का मुकुट, डेढ़ किलो के चार चांदी के मुकुट (जिनकी कीमत लगभग एक लाख 80 हजार रुपये थी), 120 किलो के 16 पीतल के घड़ी-घंट, बाहर लगा बड़ा घंटा, 15 किलो वजन की दो टूटी हुई घंटियां, भगवती के 17 साड़ी, चुनरी, घंघरी और नकद 50 हजार रुपये समेत कुल मिलाकर लगभग सात से आठ लाख रुपये के आभूषण और सामान चुरा लिया.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel