Darbhanga News: कमतौल. सावन एकादशी से पूर्णिमा तक पांच दिवसीय झूलनोत्सव इस वर्ष मंगलवार पांच अगस्त से प्रारंभ हो रहा है. यह शनिवार नौ अगस्त तक चलेगा. इसे लेकर अहल्यास्थान स्थित सिया-पिया निवास, राम-जानकी मंदिर, गौतमाश्रम, चैतन्य कुटी सहित कई मंदिरों में झूलनोत्सव का आयोजन होगा. अहल्यास्थान स्थित रामजानकी मंदिर के मुख्य पुजारी दुखमोचन ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को विशेष रूप से सजे हुए झूले पर विग्रहों को रखकर झुलाया जाएगा. प्रतिदिन सायंकाल भजन-कीर्तन का आयोजन होगा. कमतौल बाजार के शिव मंदिर समेत कई मंदिरों में झूलन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सिया-पिया निवास के महंत बजरंगी शरण ने बताया कि यह ठाकुरबाड़ी दो सौ वर्ष से अधिक पुरानी है. यहां हर साल विशेष उत्साह के साथ झूलनोत्सव मनाया जाता है. इस दौरान श्रद्धालु भगवान को झूला झुलाने के साथ मंगल कामना करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है