Job Camp in Bihar: अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा की ओर से आगामी 21 जुलाई को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रही है. यह कैंप संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय (रामनगर आईटीआई के पास) में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. इसमें सत्या माइक्रोकैपिटल लिमिटिड में फील्ड ऑफिसर के 30 पदों पर बहाली के लिए इस कैंप का आयोजन हो रहा है.
ड्राइविंग लाइसेंस रहना जरूरी
जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए 12वीं पास महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. पुरुषों के लिए उम्र सीमा 20 से 32 वर्ष जबकि महिलाओं के लिए 25 से 35 वर्ष रखी गई है. चयनित अभ्यर्थियों को 20,900 रुपए (CTC) मासिक वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. चयन होने के बाद नौकरी दरभंगा में ही दी जाएगी. एक जरूरी बात यह है कि चयनित अभ्यर्थी के पास दोपहिया वाहन और वैध ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य होना चाहिए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जरूरी दस्तावेजों को साथ ले जाए
बता दें कि इच्छुक अभ्यर्थियों को नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य है. वह भारत सरकार के एनसीएस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर जाकर या नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं. इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पांच रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति साथ ले जाना अनिवार्य है. जान लें कि यह जॉब कैंप पूरी तरह निःशुल्क है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में इन नए रूटों में चलेंगी बसें, पटना समेत कई जिलों को मिलेगा फायदा