Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. धान रोपने गये तिलकेश्वर निवासी लक्ष्मी मुखिया के 50 वर्षीय पुत्र रामजतन मुखिया की मौत रविवार को वज्रपात से हो गयी. साथ ही उनका पोता 13 वर्षीय रणवीर कुमार जख्मी हो गया, जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है. इस संबंध में तिलकेश्वर थानाध्यक्ष केसरी नंदन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. वहीं मृतक के परिजन ने बताया कि मूसलाधार बारिश होने पर रामजतन अपने चचेरे पोते रणवीर कुमार के साथ खेत में धरोपनी कर रहे थे. इसी दौरान वज्रपात होने से रामजतन की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं रणवीर बुरी तरह झुलस गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है