Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजस्व महा अभियान की सफलता को लेकर अंचलाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. डीएम ने कहा कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महा अभियान का संचालन जिले के 1314 मौजा में किया जायेगा. इससे भूमि संबंधी विवाद समाप्त होंगे. राजस्व महा अभियान में भूमि संबंधी मामलों के निष्पादन में तीव्रता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जायेगी. डीएम ने सभी सीओ को माइक्रो प्लान बना कर कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया. सभी सीओ को मौजावार जमाबंदी डाउनलोड कर जांच करने काे कहा. राजस्व कर्मी घर-घर जाकर लोगों के बीच प्रपत्र का वितरण करेंगे. डीएम ने शत प्रतिशत दाखिल खारिज करने को कहा. भू-अभिलेखों के अद्यतीकरण के तहत ऑनलाइन दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन की कार्रवाई सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
हर हलका में दो शिविर का आयोजन
डीएम ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी 05 से 09 अगस्त के बीच अपने अंचल में राजस्व कर्मचारी एवं विशेष सर्वेक्षण अमीनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे. 10 से 12 अगस्त तक प्लान जारी कर पोर्टल पर अपलोड करेंगे. प्रत्येक हल्का के पंचायत सरकार भवन में शिविर के आयोजन की तिथि, इस प्रकार निर्धारित की जायेगी, कि सात दिनों में दो शिविर लगे. शिविर में 10 टेबल पर 10 विशेष सर्वेक्षण अमीन लैपटॉप के साथ रहेंगे. प्राप्त आवेदन पत्रों की संक्षिप्त जानकारी, जिसमें आवेदक का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर एवं आवेदन की विषयवस्तु दर्ज होगी. इसे तिथिवार कंप्यूटर में संधारित किया जायेगा. बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद सहित अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है