24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : मंडल से लेकर बूथ तक भाजपा के संगठन को बनायें सशक्त: रत्नेश

भाजपा पूर्वी जिला के तत्वावधान में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत शनिवार को सुपौल स्थित प्रसाद विवाह भवन परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया.

बिरौल. भाजपा पूर्वी जिला के तत्वावधान में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत शनिवार को सुपौल स्थित प्रसाद विवाह भवन परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय कुमार पासवान व संचालन जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह पप्पू ने किया. इस अवसर पर प्रदेश मंत्री सह मिथिला क्षेत्र प्रभारी रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि इस अभियान के तहत हमें मंडल से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त बनाना है. वहीं जिलाध्यक्ष पासवान ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर संगठन को मजबूत किया जायेगा. जिला महामंत्री पप्पू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरा बूथ सबसे मजबूत मंत्र को दोहराते हुए कहा कि संवाद, संपर्क और सेवा के जरिए बूथों को मजबूत बनाना होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में वृद्धजनों, विधवा व दिव्यांगजनों के पेंशन में वृद्धि के फैसले की जानकारी दी. कहा कि अब लाभार्थियों को 11 सौ रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगा. जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान से पार्टी आगामी चुनावों में और मजबूती से उतरेगी. कार्यशाला में जिला महामंत्री शत्रुघ्न सहनी, उपाध्यक्ष रामनाथ सहनी, संतोष झा, राहुल कर्ण, सुधा देवी, ममता देवी, पिंटू झा, लाल मुखिया, रजनीश सुंदरम, सुधीर सिंह, प्रवीण झा, श्रवण चौधरी, रंजीत मिश्र, चंदन ठाकुर, पंकज कंठ, काली प्रसाद साहु, रोशन राय, पुरुषोत्तम झा सहित मंडल अध्यक्ष व अन्य जिला पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel