Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. कुशेश्वरस्थान व कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को सतीघाट में जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिलाध्यक्ष ने पार्टी द्वारा चलायी जा रही माई-बहिन मान योजना व हर घर झंडा कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा की. साथ ही कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने का आह्वान किया. वहीं प्रदेश प्रतिनिधि शंकर कुमार झा ने संगठन की मजबूती पर बल दिया. इसके लिए बूथ कमेटी का गठन कर बूथ जीतो-चुनाव जीतो का मंत्र दिया. मौके पर जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि के साथ रियाज अली खान का प्रखंड अध्यक्ष रामभजन यादव व शंकर चौधरी के साथ अनिल कुमार झा ने पाग-चादर व माला से सम्मान किया गया. मौके पर मधुकांत झा मिंटू, अखिलेश यादव, राधारमण झा, बच्चू झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है