Darbhanga News: दरभंगा. मेडोना पब्लिक स्कूल कर्जापट्टी में बुधवार को एचएन कश्यप की अध्यक्षता में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें सचिव अखिलेश भट्ट ने बताया कि आरटीइ के तहत निःशुल्क शिक्षा प्राप्त किये बच्चों के लिए विद्यालयों को मिलने वाली राशि छह वर्षों से नहीं मिली है. उन्होंने सरकारी तंत्र के इस रवैये की निंदा की. कहा कि और देर हुई तो न्यायपालिका के दरवाजे पर पहुंचेंगे. संरक्षक किशोर कुमार झा, मीडिया प्रभारी एचके श्रीवास्तव, खजांची गौरी झा व प्रवक्ता तरुण मंडल ने कहा कि लंबी जांच के बाद भी भुगतान की प्रक्रिया लंबित रखना विद्यालयों के अस्तित्व को मिटाने की साजिश है. उपाध्यक्ष एचएन साहु, संतोष कुमार साहु, विद्यासागर यादव, मीनू मिश्र, सुनील कुमार मंडल, दिनेंद्र शर्मा, चंदेश्वर भगत आदि ने भी विचार रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है