23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga:आयोजन की सफलता को लेकर कर्मियों की बैठक कल

अखिल भारतीय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय कर्मचारी फेडरेशन, नई दिल्ली के अध्यक्ष एवं महासचिव क्रमशः डॉ सुजीत रामवचन सिंह तथा डॉ नारायण साहा सितंबर के प्रथम सप्ताह में दरभंगा आएंगे.

दरभंगा. अखिल भारतीय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय कर्मचारी फेडरेशन, नई दिल्ली के अध्यक्ष एवं महासचिव क्रमशः डॉ सुजीत रामवचन सिंह तथा डॉ नारायण साहा सितंबर के प्रथम सप्ताह में दरभंगा आएंगे. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ, पटना के संरक्षक गंगा प्रसाद झा, अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह, वेंकटेश कुमार एवं महामंत्री रोहित कुमार भी साथ रहेंगे. कर्मचारियों की दशा-दिशा पर यहां आयाेजित कार्यक्रम में सभी शामिल होंगे. संगठन के प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि इस दौरे से प्रक्षेत्रीय संघ को नयी ऊर्जा मिलेगी. आयोजन की तैयारी को लेकर तीन अगस्त को प्रक्षेत्रीय संघ कार्यालय में बैठक होगी.

बच्चों को बताये गये गर्मी से बचाव के तरीके

भारत स्काउट और गाइड की ओर से उच्च विद्यालय आसी में स्वच्छता सह मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार झा, वरीय शिक्षक राम सेवक मांझी, निहारिका और प्रभारी स्काउट मास्टर संदीप आनन्द ने स्काउट गाइड ताली से उदघाटन हुआ. शिवानी कुमारी, चंचल कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत की. कार्यक्रम में कपड़े, शरीर, घर, नाला व आसपास की सफाई के संबंध में जानकारी दी गयी. बच्चों को गर्मी से बचाव तरीके के तरीके बताये गये. प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, खोज के चिन्ह, विभिन्न प्रकार की ताली, बीपी सिक्स खेल आदि के संबंध में जानकारी दी गयी. जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्याम कुमार पाण्डेय ने बच्चों को नियमित व्यायाम करने, पौष्टिक आहार लेने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिये सभी से कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel