Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के अरई निवासी 50 वर्षीय प्रेम सहनी की मौत शनिवार की शाम नदी में नहाने के दौरान डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि शनिवार की शाम करीब चार बजे गांव स्थित सरवर पुल के नीचे नदी में प्रेम नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शव पानी से बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही सिमरी पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दी. मृतक चार बच्चों का पिता था. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है