Darbhanga News: बेनीपुर. प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को बिरौल से लौटने के क्रम में प्रदेश सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी का बेनीपुर में गर्मजोशी से स्वागत किया. भाजपा नेता मुनींद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में बैद्यनाथ यादव, शंभु सिंह, कुमर कल्याण यादव, चंदन ठाकुर, विजय मुखिया आदि ने उन्हें पाग-चादर से सम्मानित किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री से अधिकारी व कर्मी विहीन अंचल कार्यालय से संबंधित विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए निदान की मांग की. मंत्री ने शीघ्र निदान का आश्वासन दिया. विदित हो कि अंचल कार्यालय में पदस्थापित सीओ के लंबे अवकाश पर चले जाने तथा आरओ का स्थानांतरण हो जाने के कारण यह कार्यालय अलीनगर सीओ के अतिरिक्त प्रभार में चल रहा है. अंचल कार्यालय का नजारत प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित कर्मी के जिम्मे है. इतना ही नहीं, यहां आदेशपाल सहित कई लिपिक के पद वर्षो से रिक्त पड़े हैं. इस कारण यहां के लोगों को अंचल कार्यालय से संबंधित दाखिल-खारिज, परिमार्जन आदि कार्यों के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है