Darbhanga News: दरभंगा. विशेष कारणों से स्थानांतरित शिक्षक 23 जून से नव पदस्थापित विद्यालय में योगदान कर सकेंगे. वे विभाग के योगदान प्रतिवेदन के प्रपत्र के आधार पर योगदान लेंगे तथा इसे इ शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे. विभाग ने स्थानांतरण के उपरांत शिक्षकों के विरमन एवं योगदान के जटिल प्रक्रिया को आसान कर दिया है. योगदान की तिथि से शिक्षक विद्यालय से स्वत विरमित माने जायेंगे. नए विद्यालय में योगदान के बाद संबंधित प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक के हस्ताक्षरित योगदान प्रपत्र को इ शिक्षा कोष पर अपलोड करने के साथ ही उनका तकनीकी योगदान स्वीकृत हो जाएगा. इसके साथ ही जो शिक्षक नव पदस्थापित विद्यालय में योगदान नहीं करना चाहेंगे, उन्हें इसकी छूट मिल गई है, किंतु एक साल तक वे स्थानांतरण के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. किसी प्रकार के अवकाश में रहने वाले शिक्षक भी नव पदस्थापित विद्यालय में ऑन लीव अंकित करते हुए अपना योगदान कर सकेंगे. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने 30 जून तक योगदान का अल्टीमेटम जारी किया है. जिले में नव स्थानांतरित करीब 1000 शिक्षक पदस्थापित विद्यालय में योगदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है