Darbhanga News: तारडीह. पंचायत उपचुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. हालांकि शनिवार को एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन नहीं कराया. मालूम हो कि रिक्त पड़े चार वार्ड सदस्य तथा एक वार्ड पंच सदस्य पद के लिए उपचुनाव होना है. आरओ सह बीडीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल नहीं किया.
नहीं खुला नामांकन का खाता
केवटी. पंचायत में रिक्त पड़े पदों के लिए उपचुनाव के नामांकन के पहले दिन शनिवार को एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. एआरओ जय प्रकाश मंडल ने बताया कि मुखिया के तीन, वार्ड सदस्य के आठ व पंच के 11 पदों पर उपचुनाव होना है. इसके लिए 14 से 20 जून तक उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं. नामांकन के पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ. रविवार को नामांकन नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है