Darbhanga News: दरभंगा. पैक्स तथा व्यापार मंडल द्वारा हो रही धान अधिप्राप्ति के समतुल्य सीएमआर तैयार कराये जाने के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. ये अधिकारी धान एवं ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित धान की मात्रा का भौतिक सत्यापन करेंगे. डीएम ने नामित पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से जांच कर तीन दिनों के भीतर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके तहत पांच जून तक की गयी धान की खरीद एवं पोर्टल पर खरीद धान की मात्रा का सत्यापन किया जायेगा. सत्यापन के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों को अलग-अलग प्रखंड एवं क्षेत्र के लिए दायित्व सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है