Darbhanga News: जाले. नगर परिषद क्षेत्र के शंकर चौक पर मुड़ने के क्रम में बोलेरो (बीआर 01जीए-8958) की ठोकर से कई साइकिल क्षतिग्रस्त हो गये. साथ ही एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शी जख्मी वृद्ध जाले निवासी 74 वर्षीय महंत बैठा को सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभीतक आवेदन नहीं आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है