22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बेलही गांव में डेढ़ दर्जन हथियारबंद डकैतों ने एक घर में की जमकर लूटपाट

Darbhanga News:बेलही गांव में शनिवार की मध्य रात्रि करीब डेढ़ दर्जन हथियारबंद डकैतों ने एक घर में धावा बोला और जमकर लूटपाट की.

Darbhanga News: सदर. बेलही गांव में शनिवार की मध्य रात्रि करीब डेढ़ दर्जन हथियारबंद डकैतों ने एक घर में धावा बोला और जमकर लूटपाट की. डकैतों ने तुफैल अहमद के घर के सदस्यों को हथियार की नोक पर बंधक बना लिया. घर में रखे नकद रुपये व महिलाओं से लाखों रुपये मूल्य के गहने लूट लिये. इस दौरान घर के लोगों के साथ मारपीट भी की. करीब एक घंटा तक डकैतों ने उत्पात मचाया. चार कमरों के ताले तोड़कर सारे सामान को बिखेर दिये. आलमीरा, ट्रंक व बक्सा को तोड़ डाले. घर में जो कुछ भी कीमती सामान मिला, उठा ले गये. रविवार की सुबह एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, सिटी एसपी अशोक कुमार समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. एसएसपी ने बताया कि विशेष टीम का गठन किया गया है. टेक्निकल सेल को कुछ अहम सुराग मिले हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

रात करीब डेढ़ बजे घटना को दिया अंजाम

पीड़ित तुफैल अहमद ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे आंगन के मुख्य द्वार पर खटखट की आवाज सुनाई दी. जैसे ही टोका कि डकैतों ने गेट तोड़ डाला तथा भीतर प्रवेश कर गया. वे बरामदे में सोये थे. डकैतों ने गर्दन दबाकर उन्हें चुप रहने को कहा. कुछ डकैत छत के रास्ते नीचे उतरे और सभी ने मिलकर चारों कमरों के ताले तोड़ दिए. डकैतों ने बेटे को बंधक बना लिया. पत्नी से सोने के गहने लूट लिए. पुत्री से भी जेवरात जबरन छीन लिए. बताया कि करीब एक घंटे तक पूरे घर में दहशत का माहौल बना रहा.

समय पर पहुंच जाती पुलिस तो पकड़ में आ सकते थे अपराधी

मुखिया प्रतिनिधि पप्पू ने बताया कि घटना की जैसे ही जानकारी मिली, पुलिस को सूचना दी. सूचना के बावजूद पुलिस समय रहते सक्रिय नहीं हो सकी. कहा कि यदि पुलिस समय पर पहुंचती, तो अपराधी पकड़ में आ सकते थे. कहा कि घटना के बाद से गांव के लोग भयभीत हैं. रात में जागकर पहरा देने को मजबूर हैं.

छह माह पूर्व एक घर में इसी तरीके से हुई थी डकैती

बताया जाता है कि बेलही गांव में इस तरह की यह दूसरी घटना है. छह माह पूर्व शर्फे आलम के घर में भी इसी तरीके से डकैती हुई थी. मामले में कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन लूटी गयी संपत्ति बरामद नहीं हो सकी. इसके अलावा पास के छोटाइपट्टी गांव में भी रघुवंश सिंह उर्फ फूलबाबू के घर भी भीषण डकैती हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel