दरभंगा. डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने समाहरणालय परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में केस पंजी, निरीक्षण पंजी, केस डिस्पोजल सहित अन्य प्रकार के पंजियों की जांच कर केंद्र प्रशासक सहित कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर का मकसद पीड़ित महिलाओं को अधिक से अधिक सुविधा देना है. हिंसा पीड़ित महिलाओं को एक छत के नीचे सभी तरह की मदद मिलेगी. सेंटर के माध्यम से उन्हें न सिर्फ सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, बल्कि तमाम तरह की मदद की जा रही है.
472 वादों में से 353 किया गया निष्पादित
एसएसपी ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में कुल पंजीकृत 472 वादों में से 353 को निष्पादित किया गया है. इसमें दहेज प्रताड़ना, घरेलु हिंसा आदि शामिल है. कहा कि 119 लंबित वादों पर कार्रवाई की जा रही है. निरीक्षण के दौरान आइसीडीएस डीपीओ चांदनी सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक जयवंती सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक ऋषि कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ गोविन्द कुमार, केस वर्कर अनुपम मिश्रा, अधिवक्ता बेबी सरोज, लेखा सहायक अनमोल ज्योति आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है