Darbhanga News: सदर. सारामोहम्मद पंचायत के अधिकांश वार्डों में पेयजल संकट गहरा गया है. वार्ड नौ, 11 समेत अन्य वार्ड के मोहल्ले के लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. नल-जल से जलापूर्ति बंद पड़ी है. चापाकल सूख गये हैं. लोग दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि समस्या के समाधान के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगायी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. माले के जिला स्थायी समिति सदस्य व मनीगाछी एरिया सचिव अशोक पासवान, ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी, रुखसाना खातून आदि ने जल संकट को दूर करने के लिए प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की मांग की है. जल्द ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है. रुखसाना ने बताया कि हर साल गर्मी में यह समस्या होती है, लेकिन इस बार स्थिति बेहद गंभीर हो गयी है. हैंडपंप का पानी खारा हो चुका है. नल-जल योजना के पाइप अब सिर्फ शो-पीस बनकर रह गए हैं. शनिचरी देवी ने कहा कि हर घर नल-जल योजना की जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट नजर आती है. यहां लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. प्रशासन ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाया तो तेज आंदोलन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है