PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) बिहार के मोतिहारी जिला पहुंचे. यहां से पीएम दरभंगा सहित मिथिला के लोगों को कई बड़ी सौगातें दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर आज दरभंगा भी मोदीमय हो चुका था. पीएम मोदी मोतिहारी जाने से पहले विशेष विमान से दरभंगा एयरपोर्ट उतरे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से मोतिहारी के लिए रवाना हुए. उससे पहले इस दिन दरभंगा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का मिथिला की संस्कृति और परंपरा के अनुसार ऐतिहासिक स्वागत किया गया.
सुबह 10.30 बजे हवाइ अड्डा पहुंचेंगे पीएम
प्रधानमंत्री शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे दरभंगा हवाई अड्डा पर उतरे. सुबह करीब 10.35 बजे एयरफोर्स के एमआई- 17 हेलिकाप्टर से प्रधानमंत्री मोतिहारी के लिये रवाना हुए. वायुसेना केंद्र के मुख्य द्वार पर सुबह 6 बजे से ही दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. केंद्र में प्रवेश करने वाले अधिकृत लोगों समेत उनके वाहनों की सघन जांच जारी रही. पीएमओ की ओर से जारी सूची में शामिल व्यक्तियों को ही पहचान के बाद अंदर एंट्री दी गई. गेट पर दंडाधिकारी, 3 पुलिस अधिकारी समेत एक दर्जन से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. बता दें कि मोतिहारी से ही प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से दरभंगा में लगभग 10 करोड़ की लागत से बनकर तैयार बिहार के दूसरे आइटी पार्क का लोकार्पण किया. वही, दरभंगा से गोमतीनगर के लिए नए अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा रेल लाइन के दोहरीकरण का शिलान्यास भी किया.
हाई अलर्ट पर दरभंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरभंगा हवाई अड्डा पर आगमन के मद्देनजर वायुसेना केंद्र के बाहरी व भीतरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य कर दी गयी थी. जानकारी के अनुसार वायु सेना केंद्र के मुख्य द्वार से लेकर पारस अस्पताल तक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी. इस रास्ते में जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाये गये थे. वायुसेना केंद्र परिसर के अंदर और बाहर कई लेवल पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है और सुरक्षा को लेकर विभिन्न एजेंसियां पूरी तरह चौकस रही. पदाधिकारियों को कहा गया था कि वह हर एक गतिविधि पर नजर बनाए रखें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कहीं भी चूक नहीं रहे. इस दौरान एसडीओ एवं एसडीपीओ, सदर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहे.
एसपी ग्रामीण को आंतरिक सुरक्षा की कमान
आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के जिम्मे थी. प्रधानमंत्री के आगमन से चार घंटे पहले से ही हवाई पट्टी, विश्राम स्थल, ग्रीन रूम, हैंगर, सेफ हाउस आदि स्थानों की एंटी- सबोटेज जांच, मेटल डिटेक्टर व अन्य उपकरणों के साथ स्वान दस्ता से सघन जांच जारी रही.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
74 जगहों पर ड्राप गेट
बता दें कि लाइनिंग तथा यातायात व्यवस्था को लेकर जिला योजना पदाधिकारी शक्ति रंजन व समस्तीपुर डीएसपी आशीष रंजन वरीय प्रभार में रहे. सहायता के लिए यातायात थानाध्यक्ष पुनि चन्द्रोदय प्रकाश थे. वैकल्पिक सड़क मार्ग व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 74 स्थलों पर ड्राप गेट लगाया गया था. वहीं, ननौरा के समीप ड्राप गेट पर केवटी के पंचायतीराज पदाधिकारी जय प्रकाश मंडल व सअनि अम्बिका सिंह की तैनाती की गई थी. कई ड्राप गेट पर चौकीदार की निगरानी लगायी गयी थी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद थी और डीएम व एसएसपी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: बिना कागजात वाली सरकारी जमीन को लेकर नया अपडेट, विभाग ने जारी किया निर्देश