Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने शनिवार को साइबर थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान एसएसपी ने साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण व जांच की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिये. थाना की कार्यप्रणाली, संसाधनों की उपलब्धता और लंबित मामलों की समीक्षा की. साइबर अपराध से संबंधित लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन और डिजिटल साक्ष्य का उचित संकलन करने काे कहा. साइबर अपराधों की बढ़ती संख्या को देखते हुए थानों में प्रतिनियुक्त तकनीकी विशेषज्ञों, प्रोग्रामर और डाटा एंट्री ऑपरेटर को कार्य क्षमता बढ़ाने एवं त्वरित गति से कार्य निर्वहन के लिए निर्देशित किया. जनता की शिकायतों का त्वरित निष्पादन और साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए रणनीति बनाने को कहा.
विशेषकर युवाओं और छात्रों को साइबर अपराधों (जैसे- फिशिंग,ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया बुलिंग) के प्रति जागरूक करने करने का निर्देश दिया. शिकायतों का तेजी से निपटारा, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में संवेदनशीलता बरतने को कहा.अनजान लिंक पर नहीं करें क्लिक
आम जनता से एसएसपी ने कहा है कि वे अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें. क्रेडिट कार्ड या बैंक विवरण साझा नहीं करें. सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट रखें. किसी तरह का साइबर फ्रॉड होने पर नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल या टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है