दरभंगा. दरभंगा व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत द्वारा एक आपराधिक मामले में अधिवक्ता अम्बर इमाम हाशमी को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा में भेजे जाने के विरोध में शनिवार को कुछ अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में विरोध प्रदर्शन के साथ नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन के कारण अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य में आंशिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. आज भी न्यायालय परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी. हर जाने- आने वाले वालों पर पुलिस नजर रखे थी. शनिवार को कुछ अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बावजूद सभी अदालतों में समान रूप से निर्धारित समय तक कार्य संपन्न होते देखा गया.बार और बेंच एक-दूसरे की गरिमा का करे सम्मान- संघवहीं दूसरी ओर मामले को लेकर दरभंगा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रधर मल्लिक की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. महासचिव कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि संगठन बार और बेंच के बीच एक कड़ी है. बार से ही वकील बेंच में जाते हैं. दोनों को एक- दूसरे की गरिमा का सम्मान करना कर्तव्य बनता है. अधिवक्ताओं का सही निर्णय लेना आवश्यक है. संगठन नियमानुसार अधिवक्ताओं के साथ है.
जमानत पर कल होगी सुनवाई
अम्बर इमाम हाशमी का नियमित जमानत आवेदन शनिवार को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुमन कुमार दिवाकर की अदालत में दाखिल किया गया है. जानकारी के अनुसार जमानत आवेदन पर सोमवार को सुनवाई होगी. घटना को लेकर न्यायालय परिसर में तरह- तरह की चर्चा होती रही.
कल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मुलाकात करेगी कमेटी
अधिवक्ताओं का विगत दो दिनों से चल रहे आंदोलन को आगे बढाने के लिए सात सदस्यीय कमिटी बनाई गई है. कमिटी के अध्यक्ष आफताव आलम, सचिव राजीव रंजन ठाकुर उर्फ बाला जी, कोषाध्यक्ष बैद्यनाथ झा तथा सदस्य राजेश कुमार उर्फ बबलू यादव, लोकेश कुमार झा, सुभाष महतो बनाये गए हैं. सचिव राजीव रंजन ठाकुर ने बताया कि मामले को लेकर सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मुलाकात की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है