Darbhanga News: दरभंगा. आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय में आरडीडीइ असगर अली की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बीएसइआइडीसी, बीइपीसी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी. जीओबी से संचालित असैनिक योजना से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की गई. बैठक में बीइओ से पूछा गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को अब तक इस बाबत कितनी संचिका भेजी गई. कितनी संचिका किस स्तर पर लंबित है. एक साल या इससे अधिक समय से लंबित योजना की प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक में डीइओ केएन सदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है