Darbhanga News: दरभंगा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) प्रवेश परीक्षा रविवार को शहर के 22 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. एक पाली में आयोजित परीक्षा सुबह 11 बजे से सभा 1.25 बजे तक ली गयी. इस परीक्षा में आवंटित 10 हजार परीक्षार्थियों के विरुद्ध 7500 उपस्थित रहे, जबकि 2500 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा देकर जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थी कौशल कुमार, विवेक कुमार, सुजीत कुमार, रेहाना खातून, यासमीन खातून, बबीता चौधरी आदि ने बताया कि चार विषयों से 150 अंकों के 75 प्रश्न पूछे गए थे. इनमें ट्रेड थ्योरी, वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस, इंजीनियरिंग ड्राइंग एवं एम्पलाइबिलिटी स्किल से प्रश्न थे. अच्छे अंक आने की संभावना है. कट ऑफ मार्क्स होने की वजह से सोच-समझ कर प्रश्नों का उत्तर दिया है. इस वजह से कई प्रश्न छूट भी गए. सभी प्रश्नों के उत्तर के रूप में चार-चार ऑप्शन दिए गए थे. राज उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से निकली परीक्षार्थी सुनीता कुमारी, बबीता कुमारी, आलोक मेहता, संजय चौधरी, उस्मान अंसारी, अफरोज आलम आदि ने बताया के ट्रेड थ्योरी विषय में फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर आदि से ऑब्जेक्टिव प्रश्न थे. वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस विषय में मापन, मात्रा, अनुपात, प्रतिशत, लाभ-हानि, कार्य और समय से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे. इंजीनियरिंग ड्राइंग में रेखा, आकृति, विचारों और विभिन्न प्रकार के तकनीकी रेखा चित्रों से संबंधित प्रश्न थे. एम्पलाइबिलिटी स्किल्स विषय में संचार, कौशल, समस्या और समाधान कौशल और टीमवर्क कौशल से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे. अधिकांश प्रश्न सिलेबस से थे. अधिकांश प्रश्नों का हल किया है. कुछ प्रश्न का उत्तर देर से समझ में आने की वजह से छूट गए. बावजूद अच्छे अंक आने की संभावना है.
सर्वोदय उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थी अशोक कुमार, मुमताज अंसारी, बैजू चौधरी, फुरकान अंसारी, ललिता मिश्रा आदि ने बताया कि परीक्षा को लेकर एक दिन पूर्व ही हमलोग शहर में पहुंच गए थे. रात भर रेलवे स्टेशन पर गुजारा. सुबह सबेरे परीक्षा केंद्र पहुंच गये. लगभग तीन घंटे तक चिलचिलाती धूप में खड़े रहने के बाद निर्धारित अवधि से एक घंटा पूर्व गहन जांच के उपरांत मुख्य द्वार से प्रवेश दिया गया, मगर प्रश्नों की जटिलता ने ऐसा उलझाया कि गर्मी और उमस सब भूल गए.कहते हैं एडीएम
सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कक्ष में घड़ी लगायी गयी थी. केंद्र पर सीसीटीवी एवं जैमर लगाए गए थे. गहन जांच के उपरांत ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था. परीक्षा केंद्र परिसर के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लगाया गया था. परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी व दंडाधिकारी समय-समय पर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते रहे. इस वजह से सभी केंद्र पर स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भय मुक्त, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई. किसी भी केंद्र से परीक्षार्थी के निष्कासन की खबर नहीं है.– अनिल कुमार, जिला मुख्य सहायक परीक्षा नियंत्रक सह एडीएम.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है