Darbhanga News: दरभंगा. जिलाध्यक्ष चयन को लेकर जिला राजद की बैठक लहेरियासराय में हुई. इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जिलाध्यक्ष नामित करने के लिए अधिकृत किया गया. मौके पर मौजूद पर्यवेक्षक सह समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि कार्यकर्ताओं के मिजाज से राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व को अवगत करा दूंगा. जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. जिलाध्यक्ष पद के प्रत्याशी गंगा राम यादव गोप ने चुनाव की सूचना सभी को नहीं दिये जाने की शिकायत की. कहा कि गुपचुप तरीके से चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने की कोशिश की गयी है. विराेध देख अंतिम निर्णय राजद सुप्रीमो पर छोड़ दिया गया. मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कुमार गौरव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो. साबिर हुसैन, महानगर अध्यक्ष गंगा मंडल, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शत्रुघ्न यादव उर्फ पन्ना यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है