दरभंगा. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में प्रदेश के टॉप 10 में जिला के चार छात्र-छात्राएं शामिल हैं. इसमें दो छात्र एवं दो छात्राएं हैं. डीएन हाइ स्कूल पंचोभ के छात्र रत्नेश कुमार को 486 अंक मिले हैं. नंदकिशोर महतो के पुत्र रत्नेश को 97.2 प्रतिशत अंक मिले हैं तथा प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. इसी प्रकार नव उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिपुर का छात्र दिलखुश कुमार को 484 अंकों के साथ प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त हुआ है. अमरजीत सहनी के पुत्र दिलखुश को 96.8 प्रतिशत अंक मिले हैं तथा वह जिला के टॉप थ्री में दूसरे स्थान पर रहा है. इसी प्रकार उच्च विद्यालय नदियामी की छात्रा प्रीति कुमारी को 481 अंकों के साथ प्रदेश में नौवां स्थान हासिल हुआ है. विनोद ठाकुर की पुत्री 95.2 प्रतिशत अंक मिले हैं तथा जिला के टॉप थ्री में तीसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है. वहीं प्रदेश के टॉप टेन में दसवें स्थान पर जिले के गवर्नमेंट ओबीसी आवासीय गर्ल्स हाइ स्कूल की छात्रा प्रीतम कुमारी रही. रंजीत यादव की पुत्री प्रीतम को 480 अंक मिले हैं. इन्हें 96 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है