दरभंगा. गर्मी छुट्टी के बाद सोमवार से सभी प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के विद्यालय खुल जाएंगे. विद्यालय का संचालन दिवाकालीन सत्र में सुबह 9.30 बजे से शाम चार बजे तक होगा. 9.30 बजे से 10 बजे तक प्रार्थना आदि सत्र का संचालन किया जाएगा. इसके बाद रूटीन के अनुसार कक्षा का संचालन होगा. प्रारंभिक विद्यालयों में दोपहर 12 से 12.40 बजे तक मध्यान्ह भोजन का संचालन होगा, जबकि अन्य विद्यालयों में यही समय मध्यांतर का होगा. मध्यांतर से पूर्व एवं इसके बाद प्रत्येक घंटी 40 मिनट की होगी. मध्यांतर से पूर्व तीन घंटी का संचालन किया जाएगा, जबकि मध्यांतर के बाद चार घंटी का संचालन होगा. चार बजे छात्रों एवं शिक्षकों की एक साथ छुट्टी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है