Darbhanga News: तारडीह. तेज धूप व उमस भरी गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह सात बजे से ही तीखी धूप डराने लगती है. नौ बजे तक गर्म हवा के थपेड़े में जीना मुश्किल हो जाता है. बीच-बीच में कुछ देर के लिए आकाश में बादल देख राहत की आस जगती है, परंतु कुछ देर के बाद आग उगलने वाली धूप बेचैन कर देती है. इधर धान का बिचड़ा गिराने का समय समाप्त होता जा रहा है. नमी नहीं रहने के कारण बिचड़ा नहीं गिरा पा रहे हैं. वहीं पूर्व में गिराये गये बिचड़े सूख रहे हैं. तापमान में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी से बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है. किसान जाहिद हुसैन ने बताया कि खेतों की नमी खत्म होने के साथ ही तैयार बिचड़े भी झुलस रहे हैं. देर से पकने वाली आम समय से पहले पककर गिर रहे हैं. खेतों में लगी मूंग की फसल को नुकसान हो रहा है. उसके दाने सूख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है