24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: कीचड़ में उतर कर ये क्या करने लगे शिवराज सिंह चौहान? केंद्रीय कृषि मंत्री का दिखा अनोखा रूप

Shivraj Singh Chouhan: पीएम मोदी के भागलपुर दौरे से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर बिहार बीजेपी के नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद चौहान दरभंगा पहुंचे जहां उन्होंने मखाना के किसानों से मुलाकात की.

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दरभंगा पहुंचे. यहां उन्होंने मखाना किसानों से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री ने मखाना रिसर्च सेंटर में जाकर इस फसल की खेती और प्रोसेसिंग से संबंधित प्रक्रिया को समझा. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवराज सिंह कीचड़ से भरे खेत में किसानों के साथ उतर गए और अपने हाथों से मखाना की रोपनी की. इस दौरान उनके साथ बीजेपी सांसद हरिभूषण ठाकुर बचौल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी रोपनी करते नजर आए. इस मौके पर बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा, “कृषि मंत्री किसानों के सच्चे हितैषी हैं. वे ऑफिस में टेबल पर काम करने वाले नेता नहीं हैं. खुद पानी में उतर कर रोपनी करके उन्होंने देश के किसानों के लिए बड़ा संकेत दिया है. मैं उन्हें मिथिला की ओर से इसके लिए बधाई देता हूं.”

इसे भी पढ़ें: पवन सिंह की फोटो लेकर पत्नी ज्योति ने संगम में लगाई डुबकी, दिखा गजब का प्रेम

 गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला दानापुर, अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel