Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के पछियारी गांव में चैत्र नवरात्र के पहले दिन दुर्गा मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव किया गया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. पथराव का आरोप दूसरे समुदाय के लोगों पर लगा है, जिसके बाद से गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
छत से हुआ हमला, श्रद्धालुओं में मची भगदड़
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को श्रद्धालु कलश स्थापना कर मंदिर से घर लौट रहे थे, तभी अचानक एक घर की छत से उन पर पत्थर बरसाए गए. इस हमले से अफरा-तफरी मच गई और कई महिला श्रद्धालु भागने के दौरान गिरकर घायल हो गईं.
इलाके में तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा
इस घटना के बाद इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया, लेकिन पुलिस ने समय रहते हालात को काबू कर लिया. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.
होली पर भी भड़की थी हिंसा
गौरतलब है कि होली के दौरान भी इस गांव में दो समुदायों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें लाठी-डंडे चले और कई लोग घायल हो गए थे. तब पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामला शांत कराया था, लेकिन नवरात्रि के मौके पर फिर से हिंसा भड़कने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. पुलिस बल की तैनाती कर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पथराव करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.