Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने-अपने बूथ पर मजबूत कमेटी का गठन करें, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में शानदार सफलता मिल सके. बूथ को मजबूत बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण अभियान को ससमय पूरा करें. ये बातें भाजपा के प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी रत्नेश कुशवाहा ने कही. रविवार को वे पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित बूथ सशक्तिकरण अभियान पर कार्यशाला में बोल रहे थे. जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना की अध्यक्षता में कुशवाहा ने कहा कि भाजपा संगठन एवं कार्यकर्ता के आधार पर काम करने वाली पार्टी है. चुनावी जीत एवं पार्टी के द्वारा समाज को जोड़ने वाले कार्यक्रमों की सफलता का आधार सशक्त बूथ ही होता है. मौके पर राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने कहा कि बिहार सरकार ने वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांगता पेंशन की राशि चार सौ से बढ़ाकर 11 सौ कर दी है. यह स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से एक बार बिहार में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी. केंद्र एवं बिहार की सरकार ने मिथिला सहित संपूर्ण प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संगीता साह के संचालन में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सोनी पूर्वे ने किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला महामंत्री विजय चौधरी, संतोष पोद्दार, सुजित मल्लिक, जिला उपाध्यक्ष राजेश रंजन, श्रवण मिश्र, सुनील चौधरी, जिला मंत्री राहुल पासवान, रानी झा, मीरा देवी, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, अमरनाथ कुमार, सुंदर लाल चौधरी, ओम प्रकाश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष बबलू पंजियार, जिला प्रवक्ता डॉ विनोद सिंह यादव, नरेश राम, रजनीश झा, संजय महतो, प्रदीप मंडल, मनोज झा, आरती कुमारी, मदन कुमार यादव सहित मंडल अध्यक्षगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है