22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga Airport: दरभंगा से मुंबई जा रही फ्लाइट में मिला संदिग्ध सामान, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब दरभंगा से मुंबई जा रही स्पाइसजेट (Spicejet) की फ्लाइट SG 116 को बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी मिलते ही जिला प्रशासन, CISF और कई सुरक्षा एजेंसियों की टीमों ने तुरंत एयरपोर्ट पर जांच शुरू कर दी.

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब दरभंगा से मुंबई जा रही स्पाइसजेट (Spicejet) की फ्लाइट SG 116 को बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी मिलते ही जिला प्रशासन, CISF और कई सुरक्षा एजेंसियों की टीमों ने तुरंत एयरपोर्ट पर जांच शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट में संदिग्ध सामान होने की सूचना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

एयरपोर्ट पर दो विमानों को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया

सदर एसडीओ विकास कुमार ने पुष्टि की कि धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं. मौके पर सदर DSP अमित कुमार और कई थानों की पुलिस तैनात की गई. फ्लाइट में मौजूद सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया और एयरपोर्ट पर जांच अभियान तेज कर दिया गया. जांच के दौरान एयरपोर्ट पर दो विमानों को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया, ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके.

ये भी पढ़े: दिवाली लाइट्स की धूम, घूमने वाले गणेश जी और आरती की बढ़ी डिमांड

सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया

बताया जाता है कि धमकी के साथ ही संदिग्ध सामान मिलने की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया. एयरपोर्ट पर हर यात्री और उनके सामान की गहनता से जांच की जा रही है. इस घटना ने यात्रियों के बीच भी डर और चिंता पैदा कर दी.कुछ दिन पहले भी मुंबई से दरभंगा जाने वाली एक फ्लाइट को इसी तरह की धमकी मिली थी. हालांकि उस समय विमान की जांच के बाद कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला था. लेकिन हालिया धमकी के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel