Darbhanga News: जाले. दोघरा पंचायत के छहुरी पोखर में रविवार की सुबह पानी में एक शव देखा गया. लोगों की सूचना पर चौकीदार दिनेश कुमार यादव पहुंचे तथा शव को बाहर निकलवा कर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल को जानकारी दी. शव एक किशोरी का था. खबर फैलते ही ग्रामीणों का हुजूम शव देखने पहुंचने लगा. शव की शिनाख्त सदरे आलम की 15 वर्षीया पुत्री तरन्नुम परवीन के रूप में हुई. थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अभी तक आवेदन नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की तहकीकात की जायेगी. इधर, मृतका के पिता सदरे आलम ने बताया कि तरन्नुम 21 जून की संध्या से गायब थी. उसकी चारों तरफ खोजबीन की जा रही थी. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि 21 जून की संध्या उसे दौड़ते हुए छहुरी पोखर की तरफ जाते हुए देखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है