Darbhanga News: तारडीह. बैका पंचायत के दादपट्टी गांव में सोमवार को पूर्वी भाजपा मंडल के तत्वावधान में 11 साल बेमिसाल सेवा से सिद्धि तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम झा की अध्यक्षता में अहमदाबाद विमान हादसे में मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी. वहीं बतौर अतिथि जिला संयोजक पिंटू झा ने कहा कि चौतरफा विकास व जन-जन की आवाज बनी भाजपा के 11 साल के नायक पीएम नरेंद्र मोदी ने सैकड़ों योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया है. स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, बैंक, डाकघर से लेकर एम्स निर्माण व एनएच इसके उदाहरण हैं. गरीबों के लिए जन-धन, उज्ज्वला, गरीब कल्याण, पीएम आवास योजना चलायी गयी. मौके पर हुकुमदेव यादव, शंभु पासवान, रोशन झा, विंध्यनाथ झा, अरुण चौधरी, अजय सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है