Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. सावन की अंतिम सोमवारी पर भक्तों की भीड़ ने पुराने सभी कीर्त्तिमान ध्वस्त हो गये. श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरी शिवनगरी पट गयी. लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा कुशेवर को जलार्पण किया. इसके लिए आधी रात से ही भक्तों की कतार लग गयी थी. जलाभिषेक का क्रम आधी रात से ही आरंभ हो गया. यह देर शाम तक जारी रहा. इधर, सावन की अंतिम सोमवारी शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर न्यास समिति के साथ पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली. मालूम हो कि रविवार की आधी रात को प्रधान पूजा के बाद एक बजे बाबा का पट भक्तों के जलार्पण के लिए खोल दिया गया. उसी समय से कतारबद्ध शिवभक्तों ने जलाभिषेक शुरू किया जो देर शाम तक अनवरत जारी रहा. श्रद्धालुओं की भीड़ का अनुमान इसीसे लगाया जा सकता है कि पश्चिम दिशा से शिवभक्तों की लाइन असमा से दो किमी व पूरब दिशा की ओर से आने वाले शिवभक्तों की कतार दो किमी धवोलिया तक लग गयी थी. वयोवृद्ध लोगों का कहना था कि अपनी जीवन में पहली बार इतनी भीड़ दिखी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी खुद मुस्तैद रहे. वहीं एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारी विशेषतौर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे रहे. भीड़ को देखते हुए स्थानीय लोग व व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर दिखे. जिलाधिकारी के निर्देश पर लगी बेरिकेडिंग व पुलिस प्रशासन की दुरुस्त व्यवस्था से शांतिपूर्वक भक्तों ने जलाभिषेक किया. इस दौरान हर-हर महादेव, जय कुशेश्वरनाथ, बोल बम के जयकारे से शिवनगरी गुंजायमान होती रही. बेगूसराय की श्रद्धालु कंचन प्रिया, विमला देवी, खगड़िया के पिन्टू कुमार, झंझारपुर की अमोल देवी, सीतामढ़ी की खुशबू कुमारी, सहरसा के अनमोल कुमार आदि ने बताया कि सुबह चार बजे लाइन में लगे तो दोपहर दो बजे जलार्पण किया. कतार में तो कष्ट हुआ, परंतु गर्भगृह में जलाभिषेक आसानी से हो गया. श्रद्धालुओं की भयावह भीड़ में अफरा-तफरी मची तो एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, थानाध्यक्ष अंकित चौधरी, बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु स्वयं नियत्रंण करने में जुटे रहे. मंदिर परिसर व गर्भगृह में एसडीओ शशांक राज, सीओ गोपाल पासवान भीड़ को नियंत्रित करते रहे. वहीं डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी व ग्रामीण एसपी आलोक बीच-बीच में लगी लंबी कतार की मॉनिटरिंग करते दिखे. सुरक्षा की दृष्टिकोण से 30 चिन्हित स्थानों पर बेरिकेडिंग की गयी थी. सभी स्थानों पर दंडाधिकारी के पुलिस बल तैनात थे. सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी. दूसरी ओर प्रखंड के सलमंगढ़, तिलकेश्वर व अर्थुआ स्थित महादेव मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इसके अलावा गांव-गांव में शिवचर्चा का आयोजन होने से इलाका शिवमय बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है