Darbhanga News: बेनीपुर. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने बुधवार को उपकारा बेनीपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान उपकारा द्वारा संधारित संचिका, बंदियों के रहन-सहन, खानपान, चिकित्सा, मनोरंजन, प्रशिक्षण सहित कारा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. प्रधान जिला जज तिवारी ने महिला बंदी के साथ रह रहे बच्चों के खाने-पीने व रहने के संबंध में जानकारी ली. उपकारा चिकित्सक डॉ सलमान रजा से बीमार बंदियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा एवं उपलब्ध दवाओं के बावत पूछताछ की. सचिव आरती कुमारी ने बंदियों को मिलने वाली निःशुल्क विधिक सेवा के संबंध में जानकारी ली. मौके पर कारा के प्रभारी उपाधीक्षक रौशन कुमार, सहायक कुमार गौरव, स्टेनो चांद बाबू, पीएलवी नीतीश कुमार राम, वजहुल कमर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है