Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 116 एक तय समय से 1.15 घंटा देरी से उड़ान भरी. जानकारी के अनुसार जहाज सुबह 09.50 बजे के स्थान पर 11.05 बजे मुंबई के लिए रवाना हुआ. विमान के लेट से उड़ान भरने से यात्रियों को परेशानी हुई. यात्रियों का कहना है कि वे समय से एयरपोर्ट पहुंचते हैं, लेकिन स्पाइसजेट की फ्लाइट अमूमन लेट से उड़ती है. इससे उन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने और जरूरी कामों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
दरभंगा से 16 विमानों की हुई आवाजाही
रविवार को दरभंगा से कुल 16 विमानों की आवाजाही हुई थी. चार महानगरों के लिये फ्लाइट का परिचालन हुआ. दिल्ली व मुंबई के लिए एक दर्जन प्लेन उड़े. कोलकाता व हैदराबाद के लिये चार फ्लाइट का आना- जाना हुआ. बेंगलुरु के लिये विमान सेवा ठप रही. 16 विमानों से 2616 लोगों ने यात्रा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है