Darbhanga News: दरभंगा. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय नागरिकों को निशाना बनाकर बड़ी घटना को अंजाम को देने के दुस्साहस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का रुख स्पष्ट कर दिया गया है. भारत और भारत के नागरिकों को निशाना बनाने पर अगर अंकुश नहीं लगा, तो भारत फिर सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा. मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में पार्टी की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में संजय कुमार झा बोल रहे थे. पाकिस्तान के आतंकी हमले के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद विश्व को पूरे घटनाक्रम पर देश का पक्ष बताने के लिए गठित एक टीम का सफल नेतृत्व का लौटे सांसद के स्वागत में जदयू की ओर से समारोह आयोजित था.
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार का हुआ कायाकल्प
सांसद ने कहा कि बीते बीस वर्षो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का कायाकल्प हुआ. 2005 से पहले बिहार की स्थिति बदहाल थी. बिहारियों को अपमानित होना पड़ता था. आज बिहार का चहुंमुखी विकास हुआ है. अगला पांच साल बिहार के लिए औद्योगिकीकरण का होगा. खासकर दरभंगा प्रमंडल के लिए स्वर्णिम काल होगा.नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाने का लें संकल्प
सांसद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के कुछ महीने ही बचे हैं. आप सब के सब यहां से संकल्प लेकर जायें कि नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाना है.फूलों की बारिश कर सांसद का हुआ अभिनंदन
इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे सांसद संजय कुमार झा का फूलों की बारिश कर किया गया. ढ़ोल-तासे की आवाज के बीच सांसद का गर्मजोशी से कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष इश्वर मंडल के नेतृत्व में स्वागत किया. ईश्वर मंडल ने कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर सांसद संजय कुमार झा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. मौके पर मंत्री मदन साहनी, विधायक डॉ विनय कुमार चौधरी, पूर्व एमएलसी प्रो. दिलीप चौधरी, मदन प्रसाद राय, महानगर अध्यक्ष माधव झा, रामप्रवेश पासवान, अशरफ हुसैन, केदारनाथ भंडारी, नागेंद्र पासवान, प्रदीप महतो, गंगा प्रसाद सिंह, कन्हैया शाह, राजकुमार झा, अरुण झा, राम बहादुर सिंह, सुभाष यादव, अंजुला शर्मा, मृदुला राय, रविंद्र यादव, रमाशंकर सिंह, सुनील कुमार महासेठ, विजय जालान, सुनील भारती, संजीव झा, सुनील ठाकुर, संजीव झा मुन्ना, अशोक ठाकुर, अजय सत्संगी, गंगा प्रसाद सिंह, राज किशोर साफी, नीतीश प्रभाकर, सुधांशु शेखर संजू, पप्पू चौधरी, गजेंद्र प्रसाद सिंह, नन्द किशोर यादव, रामबाबू यादव, मुकेश कुमार सिंह, लक्ष्मण राय, मनोज साह, मनोज ठाकुर, घनश्याम राय, संतोष सिंह, मुरारी मिश्रा, किशोर कुमार गुप्ता, राजकुमार राय, अनिल बिहारी, अतहर इमाम बेग, सुरेश गुप्ता, राज कुमार राय, राजेश राय, कीर्ति मोहन झा, विनोद मिश्रा, विनोद चौधरी, विपिन सिंह, शशि शाह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है