Darbhanga News: बिरौल. प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने लंबे समय से सूखे व जल संकट से जूझ रहे किसानों को राहत दी है. रविवार की सुबह से ही क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही बारिश से वातावरण में ठंडा रहा. किसानों के चेहरों पर उम्मीद की मुस्कान लौट आयी है. पोखराम, पटनिया, सहसराम, पड़री सहित अन्य गांव के खेतों में पानी लग गया है, इससे धान की फसल में नई जान आने की उम्मीद बढ़ गयी है. खेतों में नमी बढ़ने से बोआई और रोपाई कार्य को भी गति मिलेगी. किसानों का कहना है कि इस बार जुलाई में बारिश की कमी के कारण खेती पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. कई खेतों में दरारें पड़ गयी थीं और धान की बोआई अधर में लटक गयी थी. अगस्त की शुरुआत में बारिश ने राहत जरूर दी है, परंतु यह पर्याप्त नहीं है. उन्हें फसल को पूरी तरह से तैयार करने के लिए अभी और बारिश की जरूरत है. स्थानीय किसान भोलू यादव ने बताया कि यही बारिश कुछ और दिनों तक जारी रही तो धान की फसल बेहतर हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है