24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: दो दिनाें की झमाझम बारिश से पूरा शहर में जलजमाव, मिट गया सड़क व नाले का फर्क

Darbhanga News:विगत दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने नगर निगम की मानसून पूर्व तैयारी की पोल खोल दी है.

Darbhanga News: दरभंगा. विगत दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने नगर निगम की मानसून पूर्व तैयारी की पोल खोल दी है. पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. जगह-जगह जलजमाव से कई मोहल्लों में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. खासकर लहेरियासराय जीएन गंज, बलभ्रद्रपुर, बंगाली टोला, उर्दू मोहल्ला, कबीरचक, दोनार कटरहिया आदि मोहल्लों में जलजमाव से लोग त्रस्त हो गये हैं. जगह-जगह मुख्य सड़कें भी बारिश के पानी में डूब गयी हैं. सदर प्रखंड मुख्यालय जाना दुरूह हो गया है. सड़क पर तीन से चार फुट पानी जमा हो गया है.

इसमें लक्ष्मीसागर मोहल्ले में बारिश के बाद हालात बद से बदतर हो गये हैं. मेन रोड के साथ विशेषकर रोड नंबर छह, सात, तांत्रिक बाबा चौक, छपकी व आसपास के इलाकों में जलजमाव की समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि स्थानीय लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. नाला व सड़क का फर्क मिट गया है. सड़कों पर नालियों का पानी बह रहा है, जिससे स्थिति नारकीय हो गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है. वर्षों से सड़क और नाले की मुक्कमल व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल बारिश में यही हाल होता है. मोहल्ले के लोग कई बार जन प्रतिनिधियों व संबंधित विभागों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया.

स्कूली बच्चों का घर से निकलना मुश्किल

जलजमाव के कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है, वहीं बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए घर से अस्पताल तक पहुंचना चुनौती बन गया है. कई घरों के दहलीज तक पानी घुसने से स्थिति और खराब हो गयी है. लोग अपने ही घर में कैद हो गये हैं. स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि हर साल यही हाल होता है. न सही से रोड बनता है, न नियमित रूप से नालाें की सफाई की जाती है. अब तो कच्चे रास्ते भी कीचड़ से सन गये हैं. वहीं महिलाओं का कहना है कि उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाहर निकलना कठिन हो गया है. स्थानीय लोगों ने रोड नंबर छह, सात व अन्य जगहों पर जल्द से जल्द नाला निर्माण और सड़क मरम्मति का कार्य शुरू करने की मांग की है, ताकि उन्हें इस नारकीय स्थिति से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel