Darbhanga News: जाले. थाना क्षेत्र में बढ़ रही बाइक चोरी को लेकर पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है. गश्ती दल जगह-जगह वाहन जांच कर रहा है. इस क्रम में रविवार को पुलिस ने तीन बाइक चोर को चोरी की एक बाइक के साथ दबोच लिया. वहीं एक मौके से फरार हो गया. इनमें नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 11 निवासी राम प्रकाश चौधरी का पुत्र श्रवण चौधरी व आशीष चौधरी तथा कमतौल थाना क्षेत्र के ढढ़िया-बेलवारा पंचायत के वार्ड नौ मिल्की निवासी सोमन चौपाल का पुत्र पंकज कुमार शामिल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि धराये तीनों चोर को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है