24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: आगामी 40 दिनों में तय होगा कि किस प्रत्याशी का टिकट होगा कन्फर्म : किशोर

Darbhanga News:जन सुराज पार्टी के चुनाव समिति की एक बैठक रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में हुई.

Darbhanga News: दरभंगा. जन सुराज पार्टी के चुनाव समिति की एक बैठक रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश चुनाव समिति अध्यक्ष किशोर कुमार शामिल हुए. अध्यक्षता प्रमंडलीय चुनाव समिति संयोजक बिल्टू सहनी ने की. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई और विभिन्न क्रियाकलापों के लिए दिशा-निर्देश दिये गये. मीडिया से बात करते हुए किशोर कुमार ने कहा कि बैठक में मिथिला प्रमंडल के सभी चुनाव समिति सदस्यों ने भाग लिया. मुख्य रुप से इस बात पर चर्चा हुई कि जन सुराज से टिकट की दावेदारी मजबूत करने के लिए संभावित प्रत्याशियों को उनके संबंधित क्षेत्र में क्या-क्या क्रियाकलाप सौंपा जाये. इसके अलावा सभी चुनाव समिति सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी के महत्व को बताया गया. पार्टी के द्वारा दिये गए मापदंड पर आगामी 40 दिनों में तय होगा कि किस प्रत्याशी का टिकट कन्फर्म होगा. वहीं बिल्टू सहनी ने बताया कि मिथिला प्रमंडल के सभी विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशियों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक जन सुराज की बात कैसे पहुंचाएं और संबंधित क्षेत्र को कैसे मजबूत करें, इस पर मंथन किया गया. इतना ही नहीं, संभावित प्रत्याशियों के लिए पार्टी की ओर से जारी किए गए सभी मापदंडों पर विशेष चर्चा की गई. चुनाव समिति के सह संयोजक अनिल मिश्रा ने बताया कि इस बैठक में हमलोगों ने मंथन किया कि सही प्रत्याशी के चयन के लिए आगामी 40 दिनों में क्या-क्या करना है. बैठक में सुशील मिश्रा, शोएब खान, प्रत्यूष पूर्वे, डॉ इफ्तिखार आलम, महानंद देव, प्रो सुरेंद्र प्रसाद दास, सविता चौधरी, रत्नेश्वर ठाकुर, डॉ. सुरेन्द्र कुमार दास, सागर सिंह, गुणानंद यादव, रंजीत कुमार ठाकुर, डॉ. सरफराज आलम, नीलम पासवान समेत विभिन्न विधानसभा के संभावित प्रत्याशी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel