Darbhanga News: बहेड़ी. स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात मारपीट में जख्मी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत मामले में दो नामजद अभियुक्तों को उसके घर से गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि बिरौल थाना क्षेत्र के बराही निवासी शिवकुमार यादव ने जमीनी विवाद में हुई मारपीट का आरोप लगाते हुए सखी मांझी, कारी मांझी, प्रमिला देवी, रेणु देवी, पारो देवी, रामउदित मांझी, रुबी देवी सहित कई अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं मारपीट में घायल महिला मधुर देवी की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गयी थी. इसी मामले में पुलिस ने रुबी देवी व सखी मांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है