Darbhanga News: अलीनगर. आशापुर-अलीनगर मुख्य मार्ग एसएच-88 में बलेता पुल के निकट बुधवार की सुबह 10 बजे दो बाइकों के बीच सामने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां दोनों काे प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मियों में श्यामपुर निवासी ब्रह्मदेव मुखिया का 22 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार मुखिया व घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पुनहद निवासी 25 वर्षीय युवक शामिल हैं. घटना की सूचना मोबाइल से परिजनों को दी गयी. सूचना पर परिजन भी पहुंच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है